अजनारा सोसाइटी के युवाओं ने छठ घाट पर किया श्रद्धालुओं की सेवा का admirable कार्य

गाजियाबाद, 28 अक्टूबर 2025। राजनगर एक्सटेंशन स्थित छठ घाट पर सोमवार की सुबह भक्ति, आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जब छठ व्रती महिलाएं और श्रद्धालु भोर से सूर्य उपासना की तैयारियों में जुटे थे, वहीं अजनारा सोसायटी यूथ क्लब के युवा श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित भाव से लगे हुए थे।
भोर के चार बजे से ही युवाओं ने घाट पर जलपान, प्रसाद और पेयजल वितरण का जिम्मा संभाल लिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्होंने पूरे आयोजन के दौरान अनुशासित और संगठित ढंग से सेवा कार्य किया। यह दृश्य न केवल प्रेरणादायक था बल्कि यह भी दर्शाता है कि आज की युवा पीढ़ी भारतीय परंपरा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति कितनी सजग है।
सोसायटी के निवासियों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छठ जैसे पर्व केवल पूजा-अर्चना का नहीं, बल्कि सेवा, सहयोग और सामुदायिक एकता का भी प्रतीक हैं। युवा वर्ग द्वारा की गई यह पहल समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।
इस सेवा कार्य में शुभम त्यागी, रोहित त्यागी, विकास सोनी, अरुणेश शर्मा, संजय कपूर, प्रवीण पाठक, सौरभ शर्मा, आलोक प्रसाद, सुमित गुप्ता, सुमित शर्मा, नितिन त्यागी, विक्की शर्मा, अमित यादव, प्रदीप गुप्ता, सदानंद पांडेय, सुमित खन्ना, राम सतेंद्र और आशु त्यागी जैसे युवा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अगर इसी तरह युवा सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में आगे आते रहे, तो भारतीय संस्कृति और सभ्यता की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी।



