रोटरी क्लब गाज़ियाबाद नॉर्थ की भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता में 1100 नन्हे कलाकारों ने बिखेरी रचनात्मकता

गाज़ियाबाद। रोटरी क्लब गाज़ियाबाद नॉर्थ द्वारा हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी भव्य पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गाज़ियाबाद के लगभग 130 विद्यालयों के 1100 नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी रंगों की कल्पनाओं से अद्भुत कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। बच्चों में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को उनके जन्म वर्ष के अनुसार 7 समूहों में बांटा गया और प्रत्येक समूह के लिए अलग थीम निर्धारित की गई—
- 2012–2013 में जन्मे बच्चों के लिए: “महाकुंभ”
- 2014–2015 में जन्मे बच्चों के लिए: “Festivals of India (भारत के त्यौहार)”
- 2016–2017–2018 में जन्मे बच्चों के लिए: “Picnic (पिकनिक)”
हर समूह में श्रेष्ठ प्रतिभा को सम्मानित करने हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय और 5 प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
गुब्बारे उड़ाकर हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पूर्व Past District Governor आलोक गुप्ता, Assistant Governor मोहिंदर सिंह और स्वर्णा मित्तल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कला को प्रोत्साहन देने की सार्थक पहल
प्रतिभागी बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क स्नैक्स भी प्रदान किए गए। बच्चों और अभिभावकों दोनों ने इस gesture की सराहना की।
कला और आत्मविश्वास को देता है नया आयाम
रोटरी क्लब गाज़ियाबाद नॉर्थ पिछले कई वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर शहर में कला, सृजनशीलता और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। क्लब ने आश्वस्त किया है कि शिक्षा, समाजसेवा और बाल सशक्तिकरण के लिए ऐसी प्रेरणादायी गतिविधियाँ आगे भी जारी रहेंगी।
कार्यक्रम न केवल बच्चों की कला का उत्सव था, बल्कि समाज में रचनात्मकता और सकारात्मकता का सुंदर संदेश भी देता रहा।

