मेरठ में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को मिला सहारा, 2136 सहायक उपकरणों का वितरण

मेरठ (सू.वि.) 26 जुलाई 2025:
पांडव नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आज एक सराहनीय सामाजिक पहल के तहत दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), कानपुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सांसद अरुण चंद्रप्रकाश गोविल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस विशेष शिविर के माध्यम से मेरठ संसदीय क्षेत्र के 276 वृद्धजनों को राष्ट्रीय व्योश्री योजना एवं 306 दिव्यांगजनों को एडीआईपी योजना के तहत कुल ₹72.38 लाख मूल्य के 2136 सहायक उपकरण वितरित किए गए। उपकरणों में ट्राईपॉड, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, दृष्टि सहायता उपकरण, चलने वाले स्टिक आदि शामिल थे, जिससे लाभार्थियों को दैनिक जीवन में अधिक आत्मनिर्भरता और सुविधा प्राप्त होगी।
शिविर में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सिद्धांत शर्मा और एएलआईएमसीओ के अधिकारीगण श्री पंकज द्विवेदी एवं श्रीमती प्रियंका सिंह की सक्रिय भागीदारी रही।
सांसद अरुण गोविल ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है। दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की जिम्मेदारी हैं, और सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन एवं एलिम्को की इस पहल की सराहना की।



