मेरठ में चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशॉप का छठा दिन बच्चों की सृजनात्मकता और सामाजिक चेतना को समर्पित

मेरठ: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के चिल्ड्रेन थियेटर विंग और हम क़दम नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मेरठ शहर में पहली बार आयोजित की जा रही चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशॉप का छठा दिन बच्चों के लिए अत्यंत रोचक और रचनात्मक गतिविधियों से भरपूर रहा। यह कार्यशाला द अकेडमी – ए यूनिट ऑफ एम.एस.एम., एफ-17, शास्त्री नगर स्थित केंद्र में संपन्न हो रही है।
वर्कशॉप के छठे दिन बच्चों को अलर्टनेस और इंटेलिजेंस यानी सतर्कता और बुद्धिमत्ता पर केंद्रित अभ्यास करवाए गए। इंप्रोवाइजेशन (सहज अभिनय) के माध्यम से बच्चों को यह सिखाया गया कि वे कठिन परिस्थितियों में एक-दूसरे की मदद कैसे कर सकते हैं। गतिविधियों को खेल-खेल में इस तरह प्रस्तुत किया गया कि बच्चों ने बिना किसी दबाव के पूरे उत्साह से भागीदारी की।
इस वर्कशॉप का नेतृत्व कर रहे हैं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक व थिएटर एक्सपर्ट तसब्बर अली और सह-निर्देशक मौ. आबिद, जिन्होंने बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का सफल प्रयास किया।
कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था और संचालन में द अकेडमी की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा और डीन प्रो. विदुषी शर्मा (मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, लोहिया नगर) का विशेष योगदान रहा।
सहयोगी दल में आज ममता सिंह, रुचिका सिंह, रूबिना नूर, मौ. फारूक, गुलशन, नज़मा सैफी और मौ. शौकीन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों के साथ समर्पण भाव से कार्य किया।
इसके साथ ही हम क़दम नाट्य संस्था के पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, दिलशाद, मोइज सैफी, गुलज़ार सैफी और सोनू कपूर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया।
यह थिएटर वर्कशॉप बच्चों में सामाजिक एकजुटता, रचनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।



