Meerut
मेरठ: बारिश का कहर, मकान की छत गिरने से दो मासूमों की मौत
मेरठ: मेरठ में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव मोड़ खुर्द में एक जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई, जिससे एक गर्भवती महिला और उसके तीन बच्चों को मलबे में दबा दिया गया। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि गर्भवती महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान 2 साल की इनाया और 4 साल के बिलाल के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पिछले 48 घंटों से मेरठ में लगातार बारिश हो रही है। इसी बीच, गांव मोड़ खुर्द में एक जर्जर मकान की छत भरभराकर गिर गई। मकान में सो रहे परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर मलबे से लोगों को निकाला।


