मेरठ: ज्वालागढ़ में युवक की जिंदा जलाकर हत्या, परिजनों में आक्रोश

सरधना (मेरठ)। मेरठ जिले की सरधना तहसील के गांव ज्वालागढ़ में एक युवक की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक की पहचान सोनू कश्यप (पुत्र सुरेंद्र कश्यप), निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और परिजनों के साथ-साथ समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कश्यप 5 जनवरी 2026 की रात अपने मौसा इंद्रपाल कश्यप के घर ज्वालागढ़ आया था। बताया गया कि वह मोटरसाइकिल खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा।
परिजनों के मुताबिक, 6 जनवरी की सुबह सोनू की हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ बदमाशों ने युवक को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया।


परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर जताया असंतोष
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने उच्चस्तरीय जांच, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, साथ ही मुआवजा और सरकारी सहायता की मांग की है।


कमिश्नरी परिसर छावनी में तब्दील, भारी पुलिस बल तैनात
मामले के तूल पकड़ने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। कमिश्नरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। चारों तरफ पुलिस बल और सख्त पहरे के बावजूद कश्यप समाज के हजारों लोग कमिश्नरी पार्क पहुंच गए।
घटना को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है और प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है।
फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी बताई जा रही है।


