
फरीदाबाद : शहर के जरूरतमंद बुजुर्गो और असहाय लोगों के लिए महावीर इंटरनेशनल एवं बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने रोटी बैंक की शुरुआत की है। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और तिगांव से विधायक राजेश नागर ने फरीदाबाद रोटी बैंक को नए स्वरूप में शुरू करने की घोषणा की। उनके साथ डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा, आयकर अधिकारी जेके गुप्ता, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान केपी तेवतिया, बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राकेश भाटिया, आशुतोष गर्ग ने रोटी बैंक के तहत टिफिन सेवा को लांच किया।
विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर कहा रोटी बैंक के संस्थापक और महावीर इंटरनेशनल संस्था के संरक्षक सीए अजीत पटवा 40 वर्षो से गरीबों की सेवा कर रहे हैं। अब बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर इस सेवा के कार्य को नए रूप में शुरू किया गया है। इसके लिए दोनों संस्थाओं के प्रयास सराहनीय हैं। विधायक राजेश नागर ने भी इस नेक कार्य के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी और सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सीए अजीत पटवा और महावीर इंटरनेशनल के निदेशक उमेश अरोड़ा ने बताया कि प्रतिदिन 100 असहाय वृद्ध, असक्षम लोगों को दो वक्त का भोजन उनके निवास पर दिया जाएगा। अब तक 70 लोगों का चिह्नित किया जा चुका है। इस कार्य के लिए आयकर अधिकारी जितेंद्र गुप्ता को निदेशक नियुक्त किया गया है और सामाजिक कार्यकर्ता रेनू राजन भाटिया को सह निदेशक नियुक्त किया गया है। भूखों का पेट भरने की मुहिम में प्रतिदिन पांच हजार रुपये का खर्च आता है। उन्होंने जिलेवासियों से सहयोग की अपील की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने महावीर इंटरनेशनल और सामाजिक कार्यो में अजीत पटवा के योगदान की सराहना की। उमेश अरोड़ा ने इस अवसर पर अपने पुत्र सोनम और मधु की ओर से पांच व्यक्तियों को पूरे वर्ष भोजन खर्च देने की घोषणा की। महावीर इंटरनेशनल के सभी कार्यकर्ताओं ने अजीत पटवा और उनकी पत्नी प्रेमलता पटवा, अनुपम और जीनी को 40 वर्षो की उत्कृष्ट सेवा के लिए फिलनथ्रोपी अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में डीआर चौधरी, वीनू माथुर, जैन स्थानक से अशोक जैन, पुरुषोत्तम सैनी व धर्मेद्र चौधरी उपस्थित थे।
(This story has not been edited by localpostit.com and is auto–generated from a syndicated feed we subscribe to)