प्रेमी के लिए बनी जल्लाद: मुजफ्फरनगर में मां ने मासूम बच्चों को जहर देकर उतारा मौत के घाट
✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता | मुजफ्फरनगर | 21 जून 2025
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपनी ही कोख से जन्मे दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रेमी की शर्त बनी मौत का कारण
घटना की मुख्य आरोपी मुस्कान, मजदूरी करने वाले वसीम की पत्नी है। मुस्कान का एक 5 साल का बेटा और 1 साल की बेटी थी। करीब ढाई साल पहले उसका अपने बुआ के बेटे जुनैद (निवासी फिरोजाबाद) से प्रेम संबंध शुरू हुआ। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने एक शर्त रख दी – “मैं तुम्हारे बच्चों को साथ नहीं रखूंगा।”
जहर के रसगुल्ले बने मासूमों का आखिरी निवाला
पुलिस के अनुसार, हाल ही में जुनैद मुस्कान से मिलने मुजफ्फरनगर आया और अपने साथ जहर की गोलियां और रसगुल्ले लेकर आया। जुनैद ने मुस्कान को कहा कि अगर वह उसके साथ जीवन बिताना चाहती है तो बच्चों से छुटकारा पाना होगा।
आरोप है कि मुस्कान ने गोलियों को पीसकर रसगुल्लों में मिलाया और अपने ही बच्चों को “प्रेम” की बलि चढ़ा दी। कुछ ही समय में बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई।
पुलिस पूछताछ में खुला राज
शुरुआत में बच्चों की मौत संदिग्ध प्रतीत हुई। लेकिन जब पुलिस ने मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि जुनैद की शर्त पूरी करने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस अब जुनैद की तलाश में कई जगह दबिश दे रही है।
इलाके में मातम और गुस्सा
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे मुजफ्फरनगर में सदमे और गुस्से की लहर पैदा कर दी है। लोग कह रहे हैं कि जो मां अपने ही बच्चों की हत्यारी बन जाए, वह इंसान नहीं हो सकती।
क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया:
“मामला बेहद संवेदनशील है। महिला से पूछताछ में सच्चाई सामने आई है। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य साजिशकर्ता जुनैद की तलाश जारी है।“
स्थानीय लोग इस कृत्य को “शैतानी” करार दे रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि कोई और मासूम ऐसी निर्दयता का शिकार न बने।