ऑनर किलिंग: प्रेमी के साथ देख मां ने बेटी का काटा सिर
मेरठ : दौराला क्षेत्र में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेमी के साथ बेटी को देख मां को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी आस्था की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध में मां के साथ तीन ममेरे और एक मौसेरे भाई ने भी साथ दिया।
घटना 28 मई की है। आस्था की फेसबुक पर गांव नंगला अजड़ के अमन नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों मिलने लगे और आस्था उससे शादी की जिद करने लगी। घटना वाले दिन मां राकेश ननद के घर गई थी। तभी अमन आस्था से मिलने आ गया। लौटने पर राकेश ने दोनों को साथ देख लिया। इस पर आस्था को समझाया गया लेकिन वह अमन से मिलने पर अड़ी रही।
इसके बाद राकेश ने अपने भाइयों गुरदीप, मोनू, मनीष और मौसेरे भाई विपिन को बुलाया। पांचों ने मिलकर बलकटी से आस्था का सिर धड़ से अलग कर दिया। शव को कार में रखकर सिर को गंगनहर में और धड़ को बहादरपुर गांव के पास रजवाहे में फेंक दिया।
गुरुवार सुबह रजवाहे में सिर कटी लाश मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को शव के कपड़ों से अमन का पता मिला। उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने मां समेत सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब गंगनहर में सिर की तलाश कर रही है।
यह घटना समाज में आज भी मौजूद कट्टरपंथी सोच और तथाकथित ‘इज्जत’ के नाम पर होने वाली हत्याओं की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।


