आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में “हर घर तिरंगा“ अभियान के अन्तर्गत शहीद स्मारक पर पुलिस बैण्ड के साथ राष्ट्रधुन बजाकर राष्ट्रभक्ति गीतो का गायन किया गया

मेरठ: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मेरठ पुलिस ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस बैंड की मधुर धुनों और राष्ट्रभक्ति गीतों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
दिनांक 13 और 14 अगस्त को मंगल पांडे चौक, बुढाना गेट चौकी, जली कोठी थाना सदर बाजार और कमिश्नरी चौराहा धनसिंह गुर्जर शहीद स्मारक पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में पुलिस लाइन में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी और मुख्य आरक्षी प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन की उपस्थिति में 06वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के बैंड ने कैप्टन राम सिंह द्वारा तैयार की गई विशेष राष्ट्रधुन प्रस्तुत की। बैंड की मधुर धुनों के साथ सभी ने मिलकर राष्ट्रभक्ति गीत गाए और देश के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन किया।
शहीद स्मारकों पर इन कार्यक्रमों को भव्य रूप देने का जिम्मा प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह को सौंपा गया था, जिन्होंने सभी तैयारियां पूर्ण कराईं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस ने न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि आम जनता में भी देशभक्ति की भावना को जागृत किया।


