गाजियाबाद: थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के गांव कनावनी निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव हिंडन बैराज के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला है।
थाना प्रभारी इंदिरापुरम ने बताया कि कनावनी गांव के युवक कुलदीप पुत्र रामकुमार 22 वर्षीय का शव हिंडन बैराज के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव के कुछ दूर पर मृतक की बाइक खड़ी थी। यह आत्महत्या का मामला लगता है।
कुलदीप 14 तारीख से घर से लापता था और वह जोमैटो कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। उसने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था, जिसकी वह समय पर किस्त नहीं दे पा रहा था ।फाइनेंस कंपनी वाले पैसे के लिए उसे फोन कर रहे थे जिसके कारण वह बहुत परेशान था।
उधर मृतक कुलदीप के छोटे भाई राहुल का कहना है उसके भाई को मारकर पेड़ से लटकाया गया है। उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता । कुलदीप की हत्या की गई है। दिवाली के समय उसे गांव के एक डी के नाम के व्यक्ति ने मारने की धमकी दी थी। उन्हें शक है उसी ने हत्या की है । वे चाहते हैं कि इस मामले की इस सही जांच हो।