मोदीनगर की इंद्रपुरी कॉलोनी में देर रात जन्मदिन मना रहे युवक की गोली मारकर हत्या
मोदीनगर: इंद्रपुरी कॉलोनी में देर रात जन्मदिन मना रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा एक महिला में उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दीपक पासी 30 वर्ष अपने परिवार के साथ भूपेंद्र पुरी के निकट इंद्रपुरी कॉलोनी में रहता था। रविवार देर रात कॉलोनी में स्थित कल्लर वाला मंदिर के निकट वह खाली पड़े प्लॉट में जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। इसी दौरान वहां कुछ लोगों से विवाद हो गया उन लोगों ने पहले पथराव किया फिर गोलियों की बौछार कर दी। कमर में गोली लगने से दीपक गिर गया फिर एक के बाद एक चार गोलियां उसके सिर में मारी गई। रात करीब 1:00 बजे मोहल्ले के किसी युवक ने दीपक के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
एसएचओ अवधेश त्रिपाठी ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक दीपक के सिर और सीने में गोली मारी गई है। इस मामले में दीपक के भाई राजीव ने महिला मोनिका व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के मुकदमे में तहरीर दी है। मोनिका को हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि मृतक दीपक का मोनिका के साथ कुछ विवाद चल रहा था, इसके अलावा शराब के कारोबार को लेकर भी उसका कुछ लोगों से काफी समय पहले विवाद हुआ था। एसएचओ अवधेश त्रिपाठी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई कर शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।