Ghaziabad
वैश्य महासभा ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल

गाजियाबाद: अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की ओर से मालीवाड़ा चौराहे के नजदीक लोकप्रिय अस्पताल के बाहर राहगीरों को गंगा दशहरे के मौके पर मीठा जल पिलाने हेतु एक विश शिविर का आयोजन किया गया।इस मौके पर हजारों लोगों को जल का वितरण किया गया। इससे पूर्व महाराजा अग्रसेन जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता एवं जिला मंत्री दिनेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, एस एल अग्रवाल, महिला सभा की जिलाध्यक्ष भारती गर्ग एवं सचिव अमिता गोयल, मिथलेश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शीला गुप्ता, रजनी , वीके अग्रवाल, सतीश बिंदल, देवेन्द्र हितकारी, गोपीचंद, अरुण गर्ग, ए के मित्तल आदि उपस्थित रहे।