Meerut
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, माफिया अनिल दुजाना मुठभेड़ में किया ढेर ,मेरठ में हुई मुठभेड़, दुजाना पर दर्ज थे 50 से ज़्यादा मामले

मेरठ : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई।माफिया अनिल दुजाना मुठभेड़ में किया ढेर। साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था अनिल दुजाना। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ यूनिट ने घेराबंदी कर किया ढेर। जानी भोला झाल स्थित गंग नहर के पास हुई मुठभेड़। आज एसटीएफ का स्थापना दिवस भी है।