SportsUttar Pradesh
यूपी की ड्रॉप रोबॉल टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हरिद्वार पहुंची
गाजियाबादः हरिद्वार में आज से 20 नवंबर तक 13 वीं राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप में यूपी की बालक व बालिका वर्ग की टीमें भी भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए यूपी की बालक व बालिका वर्ग की टीमें हरिद्वार पहुंच गई हैं। दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों को सेठ मुकंद लाल इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में किट का वितरण किया गया। दोनों का टीमों का चयन भी कॉलेज में ही हुआ।
उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव व प्रधानाचार्य के बी सिंह ने किट का वितरण किया। संस्था के सचिव व कोच राहुल देव गौतम ने बताया कि दोनों टीमों का चयन 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया। योगेश शर्माए अशोक नागरए सुरेश्वर दास आदि भी मौजूद रहे।