आज है मासिक शिवरात्रि, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
भगवान शिव को मानने वाले प्रत्येक महीने मासिक शिवरात्रि जरूर मनाते है। मान्यता है की इस दिन सही मुहूर्त पर और सही पूजन विधि से भगवान् शिव की पूजा अर्चना करते से व्यक्ति की सभी समस्याओं का निदान होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है और इस दिन लोग व्रत-उपवास करते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज यानि 22 नवंबर को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है और आज के दिन मासिक शिवरात्रि का पूजन और व्रत किया जाना चाहिए। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज यानि 22 नवंबर को सुबह 8 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और 23 नवंबर को सुबह 6 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत व पूजन 22 नवंबर को किया जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है।
मासिक शिवरात्रि के दिन भक्तगण भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत-उपवास करते हैं। इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि कर घर या मंदिर में जाकर भगवान शिव का पूजन किया जाता है। मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल, फल अर्पित करे उसके बाद शिवलिंग का चंदन से तिलक करें और धूप-दीप जलाएं। शिवलिंग की पूजा करने के साथ ही साथ पूरे शिव परिवार का भी पूजन अवश्य करना चाहिए। पूजा के बाद शिव चालीसा, शिव मंत्र और शिव स्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। ऐसा मानते हैं कि शिव परिवार का पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। पूरे दिन फलाहार करने के बाद रात्रि के समय बिना नमक का भोजन ग्रहण किया जाता है।