हिण्डन नदी को अविरल एवं प्रदूषण मुक्त बनाये जाने हेतु शासन स्तर से लगातार की जा रही मॉनीटरिंग-आयुक्त
मेरठ: आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में हिण्डन नदी को प्रदूषण मुक्त एवं अविरल बनाये जाने हेतु मंडलीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हिण्डन नदी के संबंध में विभिन्न विभागो द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुये आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि हिण्डन नदी को अविरल एवं प्रदूषण मुक्त बनाये जाने हेतु लगातार शासन स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के दृष्टिगत समस्त संबंधित अधिकारी कार्ययोजना के तहत प्रत्येक माह का टारगेट तय करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि मंडल स्तर पर संयुक्त विकास आयुक्त को नोडल बनाया गया है तथा जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को मुख्य जिम्मेदारी देते हुये नियमित समीक्षा की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारियो एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित करते हुये उन्होने कहा कि हिण्डन नदी में गिरने वाले पानी का प्रवेश एवं निकास पाइंट पर वीओडी का परीक्षण करते हुये प्रदूषण कम करने का लक्ष्य प्रत्येक माह के लिए तय किया जाये तथा उसी के अनुरूप कार्यवाही करते हुये प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। समस्त संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हिण्डन नदी के संबंध में की जा रही कार्यवाही धरातल पर दिखनी चाहिए।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि सिंचाई, प्रदूषण, नगर निगम, जल निगम जैसे समस्त संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित नदियो के जीर्णाद्धार एवं जल प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ/नागरिक के साथ नदी की धारा को अविरल एंव प्रदूषण मुक्त करने हेतु गहनता के साथ मंथन किया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियो ने पूर्व में उनके द्वारा किये गये कार्यों एवं अपने सुझावो से आयुक्त को अवगत कराया। उन्होने कहा कि हिण्डन नदी क्षेत्र में सरकारी विभाग एवं सामाजिक संस्थाएं दोनो एक ही स्थान पर कार्य कर रहे होते है इसलिए दोनो के कार्यो में स्पष्टता होनी चाहिए।
आयुक्त ने जोर देते हुये कहा कि सरकारी तंत्र के साथ-साथ जो संस्थाएं एवं नागरिक इस नेक कार्य हेतु आगे आ रहे है उनका भरपूर सहयोग प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि सामूहिक सहभागिता से ही हिण्डन नदी की धारा को अविरल एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि हिण्डन नदी के किनारे के गांवो को लक्षित करते हुये विभिन्न संस्थाओ के साथ इसे जनअभियान के साथ आगे बढाया जाये। आयुक्त ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण निगरानी हेतु तकनीकी का सहारा लेते हुये सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सकते है इसी दिशा में हिण्डन नदी क्षेत्र में ड्रोन वीडियो बनाये जाने की कार्यवाही प्रत्येक माह की जायेगीं, जिसके माध्यम से लापरवाही एवं नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुये कहा कि हमें समाज को नदी से जोडकर एवं जनआंदोलन का रूप देकर तथा विभागीय स्तर पर मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुये कम समय में प्रगति करके दिखानी है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार, सीडीओ मेरठ शशांक चौधरी सहित समस्त संबंधित मंडलीय अधिकारीगण, एनजीओ एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।