ये चिट्ठी 65 वर्षीय किसान सुशील के खून से लाल है
संपूर्ण समाधान दिवस में हाथ की नस काट कर खून से लिखी शिकायत लेकर पहुंचा किसान,हुई मौत
गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गांव डिडोली निवासी एक किसान सुशील त्यागी ने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए अपने हाथ की नस काट कर खून से अपनी एप्लिकेशन को खून से रंग दिया। खून से लिखे पत्र को उसने लव लेटर बताते हुए योगी और मोदी को भेजने की बात कही जब उससे पूछा गया की ये खून कैसे निकला तो उसने बताया मैंने खुद को जख्मी किया है और अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो आज आत्महत्या कर लेगा । इस सारी हरकत का वीडियो किसी ने तहसील में बनाकर वायरल कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जब ये खून से रंगी प्रार्थना पत्र को अधिकारियों को सौपा तो अधिकारी किसान पर सुशील पर ही भड़क गए जिसके बाद किसान सुशील त्यागी तहसील दिवस से बाहर आया तो किसान सुशील को हार्ट अटैक आ गया आनन-फानन में उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ये चिट्ठी 65 वर्षीय किसान सुशील के खून से लाल है। उनकी जमीन पर आस पड़ोस के लोग काबिज हो गए। वे लेखपाल से पैमाईश कराना चाहते थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। आज किसान ने तहसील पहुंचकर नस काट ली, इसके बाद अटैक आया और मौत हो गई।
आपको बता दे आज मोदीनगर में तहसील दिवस लगा था जिसमे डिडौली गांव का किसान अपनी भूमि की पैमाइश की शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुंचा था जहां उसने खून से रंगे पार्थन पत्र को अधिकारियों के सामने रखे तो अधिकारी नाराज हो गए जिसके बाद मायूस किसान तहसील दिवस से बाहर आ गया जहां उसकी हालत बिगड़ गई जिसका पता अधिकारियों को चला तो सुशील को तत्काल पास की सी एच सी अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे मेरठ रेफर कर दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान पहले भी संबंधित अधिकारियों के दरवाजे पर कई बार अपनी गुहार लेकर गया था मगर अधिकारियों ने उसकी शिकायतों का समाधान नहीं किया जिससे नाराज होकर आज उसने ये कदम उठाया और शायद अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
वही इस मामले पर एडीएम ऋतु सुहास ने बताया की किसान उपचार के दौरान मौत हो गई है जिसका अनुमानतः किसान हार्ट अटैक आने की संभावना को बताया गया है लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।