- विशु हत्याकांड मामला गरमाया,
- पीड़ित परिजनों में भारी आक्रोश,
- आरोपियों के घर में आग लगाई,
- भारी पुलिस बल मौके पर,
- भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास जारी,
- विशु पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या,
- थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के पलड़ा गांव का मामला।
मेरठ: हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक विशु की हत्या के बाद परिजनों में उबाल है। सोमवार को हत्यारोपियों के घरों में आगजनी व पथराव कर दिया गया। सूचना पर कई थानों का पुलिस-फोर्स मौके पर दौड़ पड़ा। बताया गया कि आज विशु के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव गांव में पहुंचा था। इसके बाद कुछ लोगों का गुस्सा भड़का और तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने बताया कि विशु अकेला लड़का था। कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पांच माह की बेटी है। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। घटना के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी तो बार-बार बेसुध हो रही थी।



बताया गया कि आरोपियों के खेतों में भी आगजनी की गई है। आग की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। पुलिस गुस्साए लोगों को समझा रही थी कि दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ कर दी गई। वहीं मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है।



विशु की हत्या के मामले में पिता रामवीर ने ग्राम प्रधान गजेंद्र, अनस, अशफाक, शाह नजीम, अकरम, मोहम्मद कैफ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पूर्व में ही एलानिया कत्ल की धमकी दी थी। मेरठ पुलिस के मुताबिक अब तक मामले में 6 लोगों को नामजद करते हुए 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक गाँव मिश्रित आबादी वाला है इसके चलते फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने आरोपितों के खेतों में आग लगा दी है। कुछ आरोपितों के घरों में भी आगजनी की खबर है। इन हालातों से निबटने के लिए गाँव में फायर ब्रिगेड के वाहनों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल गाँव में तनावपूर्ण शांति है। फरार आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
