बच्ची की हत्या में लापरवाही भारी, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों लाइन हाजिर
गाज़ियाबाद: बच्ची की हत्या में लापरवाही पर थाना इंचार्ज समेत चार लाइन हाजिर। थाना नंदग्राम क्षेत्र के नई बस्ती में 11 साल की बच्ची को अगवा कर हत्या में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हुई है। एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि काम में लापरवाही करने वालों के लिए पुलिस लाइन में काफी जगह है। बाकी जगह भी किसी ने काम ठीक से नहीं किया तो उन्हें भी हटाया जाएगा।
पिछले कई दिनों से काम में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। सीओ स्तर से जांच कराने के बाद सभी को हटाया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम इसरार अहमद, मोटा चौकी इंचार्ज रविता चौधरी, सिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज विशाल सिंह, और नंद ग्राम चौकी इंचार्ज प्रवेंद्र चौधरी, को लाइन हाजिर किया गया है। इससे पहले नंदग्राम थाना इंचार्ज रमेश सिद्धू को भी हटाया गया था। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे तो आगे की कार्यवाही हुई। कहा जा रहा है कि कुछ और थानों में इसी तरह की कार्यवाही हो सकती है।
नंद ग्राम थाना क्षेत्र में 11 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद हत्या के साथ एक और युवक घर में ही हत्या की गई थी। इसके अलावा राज नगर एक्सटेंशन रोड पर नंदग्राम चौकी के आसपास वारदात हुई थी। यहां रहने वाले लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। नंद ग्राम क्षेत्र में थाना 2021 में शुरू किया गया था। सिहानी गेट थाना क्षेत्र से अलग हुए इस थाना क्षेत्र में नंदग्राम, राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा समेत कई प्रमुख एरिया आते हैं। 2021 की तुलना में इस साल यहां क्राइम बढ़ा है। हत्या और घरों में होने वाली चोरी की घटनाएं ज्यादा हुई है।