
गाज़ियाबाद: अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सिहानी 3, प्राथमिक विद्यालय सिहानी 4, एम बी गर्ल्स कॉलेज मकनपुर इंदिरापुरम, नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी गाज़ियाबाद के छात्र छात्राओं ने खेलों में प्रतिभाग किया। यह खेल उत्सव हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया गया।

खेलों का शुभारंभ मुस्कान बैकरी के चैयरमैन प्रवीण खरबंदा द्वारा किया गया,खेलों में लगभग 210 खिलाडियों ने भाग लिया । सर्वप्रथम बैडमिंटन प्रतियोगिता में जूनियर डबल्स खिताब प्रियंका और रेशमी ने जीता सिनियर डबल्स खिताब खुशी व इकरा ने जीता । जूनियर बच्चों में लेमन रेस हुईं, बाउंस बैक, 100 मीटर दौड़ और स्किपिंग रोप का आयोजन किया गया। सभी खिलाडियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया सभी छात्र छात्रा रोमांचित हो कर खेल का आनंद ले रहे थे ।

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 850 छात्र छात्रा उपस्थित रहे। अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा आयोजित खेलों पर नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी की प्रधानाचार्या सत्यवीर कौर ने फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट का आभार व्यक्त किया उपस्थित राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुविधा खरबंदा ,विजय वाधवा, राजेश खरबंदा एवं प्रवीण खरबंदा को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बी एल बत्रा एडवोकेट द्वारा सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है वो इसी प्रकार आपके स्कूल कॉलेज के लिए कार्य करते रहेंगे।

प्राथमिक विद्यालय से उपस्थित देवेंद्र कुमार एवं तरुण , कॉलेज की सभी शिक्षिकाओं ने खेलों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,अंत में मुस्कान बैकरी के चैयरमैन द्वारा सभी छात्र छात्राओं को स्नैक्स वितरित किए। सभी विजेताओं को शिक्षक दिवस पर प्रमाण पत्र एवं मेडल्स प्रदान किए जायेंगे।