सोनी टीवी पर प्रसारित अहिल्या में राजा सूरजमल का गलत चित्रण करने वाला नाटक हो बंद
गाजियाबाद : सोनी टीवी पर प्रसारित नाटक अहिल्या में महाराजा सूरजमल के अपमान के विरोध में आज अखिल भारतीय जाट महासभा ने कविनगर थाने में प्रदर्शन किया व मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। जाट नेता अरुण भुल्लन ने बताया सोनी टीवी पर प्रसारित नाटक अहिल्या के डायरेक्टर निंदा एनवी जेक्सन सेठी उन्होंने अपनी कुंठित मानसिकता को दर्शाते हुए महाराजा सूरजमल को एक खलनायक के रूप में प्रदर्शित किया है। उस में दिखाया गया है कि महाराज युद्ध हार गए थे जबकि इतिहास गवाह है कि महाराज सूरजमल ना तो कभी अंग्रेजों से और ना ही मुगलों से हारे। जब मराठा हार कर वापस जा रहे थे तब भी महाराज सूरजमल ने उनकी मदद की थी।
इसके विपरीत डायरेक्टर ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर महाराजा सूरजमल को खलनायक के रूप में प्रदर्शित क्या है। अखिल भारतीय जाट महासभा आपसे निवेदन करती है कि चैनल और डायरेक्टर पर कार्यवाही करें, अन्यथा अखिल भारतीय जाट महासभा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी कि वह अपने आदर्श सूरजमल का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जाट समाज ने थाना अध्यक्ष कविनगर को ज्ञापन देकर कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है यदि सोनी टीवी और अहिल्या नाटक की तरफ से माफी नहीं मांगी गई तो वह आगे बढ आंदोलन भी करेंगे।
इस मौके पर अखिल भारतीय जाट महासभा के सदस्य जाट नेता अरुण चौधरी भुल्लन, जाट समाज के युवा साथी मौजूद रहे सागर मलिक , विशाल सिंह , हिमांशु तेवतिया , ऋषभ पंचाल , अभिनव खुटेल ,शुभम राठी ,लक्षित तेवतिया , प्रिंस चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।