“श्री गुरु रविदास अखाड़ा” के “नरेन्द्र कुमार” राष्ट्रीय प्रवक्ता हुए नियुक्त
हरिद्वार : धर्म नगरी हरिद्वार में एक कार्यक्रम में अभी हाल ही के दिनों में 31 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने “श्री गुरु रविदास अखाड़ा” बनाने की घोषणा की थी। इस अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर स्वयं बने हैं। वहीं अखाड़े का राष्ट्रीय महामंत्री वन विभाग से डीएफओ के पद से सेवानिवृत्त हुए श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर किशन चन्द रवि को बनाया गया। इस अखाड़े में सूरजभान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और डॉ. योगेंद्र सिंह को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया।
वहीं राष्ट्रीय कमेटी के विस्तार के इसी क्रम में अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर किशन चन्द रवि ने गाजियाबाद जनपद के राजनगर निवासी नरेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नरेन्द्र कुमार देश दुनिया में अखाड़े बनाने के उद्देश्य, विचारों का आम जनमानस के बीच प्रचार-प्रसार करने का कार्य करेंगे, साथ ही मीडिया के विभिन्न सशक्त माध्यमों के द्वारा नरेन्द्र कुमार अखाड़े का पक्ष रखने का कार्य करेंगे।
गाजियाबाद निवासी नरेन्द्र कुमार ने इस बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर किशन चन्द रवि व समस्त अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अखाड़े के लिए कार्य करेंगें। वैसे यहां आपको बता दें कि यह अखाड़ा
अपने निर्माण की घोषणा के साथ ही निरंतर धर्म नगरी में चर्चाओं में है।