गन्ना की सूखी पत्तियां ना जलाने तथा इनसे उपयोगी कार्बनिक खाद बनाने के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन
मेरठ: सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड ललियाना में गन्ना की सूखी पत्तियां ना जलाने तथा इनसे उपयोगी कार्बनिक खाद बनाने के संदर्भ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रतिभागी कृषकों को अपघटक (डिकम्पोजर) निशुल्क वितरित किया गया ताकि गन्ना की सूखी पत्तियों व अन्य फसलों के अवशेष ना जलाएं और उनसे बेहतरीन कार्बनिक खाद बनाए।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक बृजेश कुमार जिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यन्त कुमार, उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी चमन सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामजी गुप्ता व सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति श्रीपाल सहित समिति के समस्त कार्मिक भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृषकों को गन्ना की सूखी पत्तियों को बिछाकर उसकी पलवार बनाने, उन्हे एकत्रित करके उनपर अपघटक (डिकम्पोजर) का प्रयोग करके उसकी जैविक खाद बनाने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी । और उपस्थित कृषकों से गन्ना की सूखी पत्तियाँ बिल्कुल न जलाने का अनुरोध किया गया ।