
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरे और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतिंदर जैन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की ओर से एक पोस्ट जारी किया गया है, जिसमें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतिंदर जैन जेल के अंदर मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें भी दी थीं।दिल्ली की तिहाड़ जेल से अब तक सतिंदर जैन के तीन वीडियो सामने आ चुके हैं और इन्हें सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है।
इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सतिंदर जैन के पैर, सिर और शरीर की मसाज कर रहा है. यह वीडियो सितंबर महीने का बताया जा रहा है। यह वीडियो 26 सेकंड का है, जिसमें सतिंदर जैन एक बेड पर आराम से लेटे हुए हैं और एक शख्स उनकी मसाज कर रहा है. जेल के उस कमरे के अंदर कुछ अखबार और मैगजीन भी पड़े नजर आ रहे हैं. इससे पहले ईडी ने भी आरोप लगाया था कि सतिंदर जैन को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।