गणतंत्र दिवस: परिवर्तन स्कूल और द रॉयल मैवेरिक्स’ द्वारा ‘नेशनल सेल्यूट राइड’का आयोजन
गाज़ियाबाद: परिवर्तन स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस ‘परिवर्तन राइजिंग डिफरेंट लीज’ विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती ‘बीनू चौधरी'( मुख्य अतिथि) द्वारा ध्वजारोहण बड़ी धूमधाम के साथ किया गया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती का पूजन करते हुए दीप प्रज्वलित किए गए।’ द रॉयल मैवेरिक्स’ द्वारा ‘नेशनल सेल्यूट राइड’का आयोजन किया गया। छात्रों को राइडर्स द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया। इस खास अवसर पर नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधता एवं वेशभूषा का प्रदर्शन कर सामाजिक विज्ञान सप्ताह ‘संपदा’ का समापन समारोह रैंप वॉक द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रों का कार्य सराहनीय था।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर ,छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते हैं कि सदैव सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे और साथ ही सड़क सुरक्षा नियम को ध्यान में रखते हुए अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ भव्य समारोह का समापन किया गया।