एसओजी टीम एवं थाना देहली गेट पुलिस द्वारा नाबालिग (उम्र 10 वर्ष) व एक बालिका (उम्र 06 वर्ष) की हत्या करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मेरठ: शाहिद बेग पुत्र श्री सन्वर बेग निवासी खैरनगर गुलर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ ने थाना आकर एक अपने पुत्र मिराब उम्र 10 वर्ष व पुत्री कोनेन उम्र 06 वर्ष का घर से लापता हो जाने के संबध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना देहली पर मामला दर्ज किया गया । थाना देहली गेट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा त्वरित व सीसीटीवी फुटेज को गहनता से अवलेकन किया तथा तथा मौहल्ले के घरों की तलाशी ली गयी तो बच्चो का घर से बाहर जाना नही पाया गया। इसके सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्तियो की सीडीआर पर अवलोकन किया गया तो शाहिद व शाहिद की पत्नी निशा के सम्बन्ध मे विरोधाभास पाया गया, जिसमे निशा से गहनता से पूछताछ की गयी तो निशां ने बताया कि पिछले 04 साल मे सऊद फैजी पुत्र चमन फैजी निवासी डा0 सेन वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ से अवैध सम्बन्ध है ।
मेरे और सऊद फैजी के सम्बन्धो में मेरे दोनो बच्चे मिराब उम्र 10 वर्ष व पुत्री कानेन उम्र 6 वर्ष बाधा बन रहे थे। (इस पर मुखबिरो को लगाया गया और इनके नजदीकी रिश्तेदारों से गोपनीय जानकारी की गयी लोगो ने भी इस बात की पुष्टि कि सऊद फैजी व निशा के अवैध सम्बन्ध है,) इस पर पडोस की महिला कोसर पत्नी अफतर तथा बाजी मुसर्रत पत्नी महताब आलम निवासी खैरनगर देहली गेट ने मिलकर योजना के अनुसार बच्चो को मारा, जिसमे बाजी मुसर्रत ने बच्चों के पैर पकडे व तथा कोसर ने बच्चों के हाथ पकडे तथा कौसर ने ही इन्जेक्शन लगाये तथा तथा सऊद फैजी ने बच्चो का गला व मुंह दबाया तथा मै(निशा) भी वहीं मौजूद थी, लडकी कोनेन को घर पर ही मार दिया था, इसके बाद बच्चो को चादर में लपेटकर साद व आरिफ, मुसर्रत के घर पर पहुँचा दिया, जहाँ पर इन्होने मुसर्रत के घर पर ही योजना के अनुसार लडके मिराब को भी बाजी मुसर्रत ने पैर पकडे तथा कोसर ने लडके मिराब के हाथ पकडे तथा सऊद फैजी ने मिराब का गला व मुंह दबाया तथा मिराब को मुसर्रत के घर पर मार दिया, मुसर्रत के घर से ही पेटियां ली तथा मुसर्रत के घर से ही 02 पेटियों में बच्चो के शवों को अलग- अलग पेटी रखकर आरिफ ने लडकी के शव वाली पेटी को गाडी में डाला तथा साद ने लडके के शव वाली पेटी को गाडी मे डाला, शव को पेटी में इसलिए डाला ताकि लोगो को शक न हो तथा साद की गाडी में डालकर, साद, आरिफ, सऊद, मुसर्रत व कोसर के द्वारा गंगनहर सरधना में अटेरना पुल नहर से दोनो बच्चो के शव के नहर मे डाल दिया, तथा मौहल्ले में ये प्रचार कर दिया गया कि बाजी मुसर्रत बीमार है बाजी को दवाई दिलाने जा रहे है ताकि कोई शक ना कर सके, पूछने पर बताया कि नीद के इन्जेक्शन साद बाजार से लाया था तथा साद व आरिफ के द्वारा बच्चो को चादर में लपेटकर मुसर्रत के घर ले जाना तथा पेटियों मे रखकर गाडी डालने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्टि हुई है ।
बच्चो के शव की तलाश सरधना गंगनहर अटेरना पुल व अन्य सम्भावित स्थानो पर की जा रही है ।