गाज़ियाबाद में स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश, दो युवक और तीन युवतियां पकड़ी गईं
गाजियाबाद: गाजियाबाद में स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। ग्राहकों को रेट व सुविधाओं की जानकारी देने के लिए आनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग किया जा रहा था। जिससे संबंधित सबूत पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जुटाए हैं।
पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर एक स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कवि नगर, कवि नगर पुलिस ने छापा मारा। आरडीसी स्थित सॉफ्ट टच थाई स्पा पार्लर से तीन लड़किया और दो लड़के मिले।
सॉफ्ट टच थाई स्पा पार्लर चलने वाले नईम अहमद पुत्र स्वर्गीय शफीक अहमद निवासी ग्राम नगला गरिमा गार्डन से गिरफ्तार किया दूसरा अभियुक्त रिंकू पुत्र दिली राम मोदीनगर निवासी व तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्राधिकारी कविनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया सॉफ्ट टच थाई स्पा पार्लर से पांच पैकेट कंडोम, 1350 रुपए नगद व दो घड़ी और 5 मोबाइल फोन मौके से बरामद किए गए है। इन पांचो के खिलाफ़ अनैतिक देह व्यापार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है।फिलहाल पुलिस बारीकी से पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।