
लखनऊ– अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है। पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है । मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. फिलहाल गोली चलाने वालों का पता नहीं लग सका है। लेकिन मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है।

पत्रकार बनकर आए थे हमलावर। लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ये तीनों नाम बताए जा रहे हैं। जो हत्यारोपी हैं वो अरेस्ट हैं। मिल रही खबरों के मुताबिक, तीनों हमलावर फायरिंग करते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। घटनास्थल पर भारी संख्या पर पुलिस फोर्स तैनात है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल मान सिंह भी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अतीक अहमद के सिर में पहले हत्यारों ने गोली मारी थी। वो जब गिर गया, तो एक ही हथकड़ी से बंधे होने के कारण उसका भाई अशरफ भी जमीन पर गिरा। जिसके बाद तीनों हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अतीक के भी कई और गोलियां लगीं। बताया जा रहा है कि अशरफ की पसलियों पर गोलियां लगीं। अतीक और अशरफ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
