प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी की ग्रीन बेल्ट पर चला वृक्षरोपण अभियान, की गई पर्यावरण संरक्षण की अपील
गाज़ियाबाद: सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी के निवासियों, पार्षद संतराम यादव, नगर निगम गाज़ियाबाद के सौजन्य से सोसाइटी की बाहर की बदहाल ग्रीन बेल्ट पर रविवार सुबह वृक्षरोपण अभियान चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों, वरिष्ठ लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके लिए निगम द्वारा पानी की व्यवस्था भी की गई थी और स्प्रिंकलर द्वारा आसपास डिवाइडर पर पौधों पर भी पानी का छिड़काव किया गया।
लोगों का कहना था की इस ओर किसी का ध्यान नहीं है और पिछले कुछ दिनों में यहां पर प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ चुका है जिसके चलते आसपास पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है।कार्यक्रम में 30 के आसपास पेड़ पौधे लगाये गए जिसमें नीम, गुलमोहर, बेलपत्र, और फलदार वृक्ष भी शामिल हैँ।
इस अवसर पर निगम पार्षद संतराम यादव ने कहा की क्योंकि यह आवास विकास के अंतर्गत आता है तो आवास विकास को भी यहां की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आवास विकास से जल्द यहां पार्क विकसित करने की मांग की और कहा की इस विषय पर वह जल्द ही सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर विधायक के समक्ष इस विषय को रखेंगे।
इस अवसर पर निगम पार्षद वार्ड संख्या 51 संतराम यादव, निगम टीम, स्थानीय चौकी प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह एवं स्थानीय निवासी एसएन कक्कड़, रामनिवास ,पीयूष त्रिपाठी, सुधाकर यादव, अतुल सिन्हा, ऋतुराज, जितेंद्र कुमार, परवेज,अभिषेक दीक्षित, रमाकांत सिंह, उमेश सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, सुनील ,सचिन यादव,रवि वैश्य, निशांत शर्मा, भूपिंदर, मनोज नेगी, नवीन जैन, नंद नेगी आदि मौजूद रहे।