सात साल की वंशिका को कुत्ते ने काटा…24 घंटे बाद भी सरकारी अस्पतालों में नहीं लग सकी वैक्सीन
गाज़ियाबाद: मधुबन बापूधाम कॉलोनी में शुक्रवार शाम एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया कंधे के पास गहरे जख्म है। डॉगी ने शरीर के बाकी हिस्से पर भी दांत गड़ा दिए हैं। बच्चे के पिता का आरोप है कि रात में ही बेटी को लेकर कंबाइड अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टरों ने एंटी रेबीज वैक्सीन न होने की बात कहकर एमएमजी भेज दिया। अगले दिन सुबह एमएमजी में भी इंजेक्शन नहीं लगाया और फर्स्ट ऐड भी नहीं किया फिर बच्ची को लेकर पिता दिल्ली जीटीबी अस्पताल गए।
एफ ब्लॉक में रहने वाले इंद्रेश भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार शाम उनकी बेटी शुक्रवार शाम उनकी बेटी वंशिका घर के नीचे गली में दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी उसी समय कॉलोनी में ही रहने वाली एक लड़की अपने देसी कुत्ते को घुमाने ले आई। पालतू कुत्ता खेल रहे बच्चों पर छपटा तो बाकी बच्चे भाग गए लेकिन वंशिका गिर गई कुत्ते ने उसके कंधे के पास मांस नोच लिया। शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचते डॉगी ने कई जगह दांत गड़ा दिए थे। रात में ही इंद्रेश बेटी को लेकर संजय नगर के कंबाइड अस्पताल गए वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने इंजेक्शन न होने पर एमएमजी अस्पताल में दिखाने की बात कही।
जिला एमएमजी और कंबाइंड अस्पताल में नहीं मिला इलाज, एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगाया, फर्स्ट एड भी नहीं दिया गया।
डॉ मनोज चतुर्वेदी सीएमएस जिला एमएमजी अस्पताल ने कहा कि डॉग बाइक का यह मामला संज्ञान में नहीं है, जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।