सनराइज ग्रीन सोसाइटी में अभिवावकों ने बच्चों के साथ मिलकर पोधारोपण का आयोजन

गाज़ियाबाद: सनराइज ग्रीन सोसाइटी में नेशनल पेरेंट्स डे के अवसर पर भावुकता भरे लम्हों के साथ पोधारोपण का आयोजन किया गया। इस धरोहरी अभियान में अभिवावक बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाने में जुटे और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उन्हें समझाने का काम किया। यह अभियान 23 जुलाई को सनराइज ग्रीन सोसाइटी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमति मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती अंजली कंसल, श्रीमती प्रेरणा रावत और श्री विनोद विनायक जी ने बच्चो को पेड़ो की अनिवार्यता और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी से किया।
पौधारोपण के दौरान हर बच्चे ने अपने अभिवावकों के साथ मिलकर पौधे को धरोहरी टैग के साथ लगाया। इस अभियान में आरडब्ल्यूए के सचिव सुचित सिंघल ने भी अपना साथ दिया और सभी लोगों ने सहयोग करके लगभग 70 पौधे रोपित किए गए।



सुचित सिंघल ने बताया कि आयोजक टीम ने इस अभियान को बहुत ही अनुशासित रूप से चलाया और एक पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से पौधे का चयन, सहयोग के लिए कर्चमचारी और खाद का प्रबंध किया गया। माली का भी सहयोग इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण रहा।

इस समर्थन भरे कार्यक्रम के द्वारा सोसाइटी के अभिवावक और बच्चे एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को साबित करते हुए प्रशंसा और सलाह दोनों के लायक हैं।