वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर आनंद सेवा समिति ने आयोजित किया यादगार कार्यक्रम

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस की याद में आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह ने आयोजित किया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के नामक्रम

गाज़ियाबाद: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए, आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह ने एक शानदार प्रोग्राम आयोजित किया। इस प्रोग्राम में कॉलोनी के बच्चों ने नाटक के माध्यम से महारानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाई। डॉक्टर श्वेता त्यागी कवित्री ने अपनी कविता में देश की बेटी और महिलाओं की महिमा पर अपने शब्द बोले। इसके अलावा, दृष्टिहीन बेटी मेहराज बानो ने राष्ट्रीय भक्ति गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। प्रोग्राम में किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता चौधरी ने वीरांगनाओं के ऊपर अपने विचार रखे। समाजसेवी संध्या त्यागी ने संस्था को धन्यवाद दिया।


इस प्रोग्राम में संगीता पांचाल, कविता विद्या देवी, मीनाक्षी लक्ष्मी, जसवंती कोर, योगा गुरु देवेंद्र गुप्ता, विपिन अग्रवाल, शिवा प्रवेश, करण जगपाल चौधरी और अन्य लोग मौजूद रहे।


इस महान उत्सव के द्वारा हमें यह याद दिलाया गया है कि हमें देश की महान महिलाओं और वीरांगनाओं के समर्पण और बलिदान की महत्वपूर्ण भूमिका को कभी न भूलना चाहिए। हमारे देश के लिए महापुरुषों के नाम से गलियों, सड़कों, चौराहों, और पार्कों को नवाचारी रूप से नामित किया जाना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी इन महापुरुषों की शौर्यगाथाओं को समझे और महानता को सराहे।