ऑन डिमांड बना रहे थे हथियार चार गिरफ्तार भोजपुर में चला रहे थे फैक्ट्री 24 असलहा बरामद

गाजियाबाद: भोजपुर ऑन डिमांड हथियार बनाने वाले गैंग को एसपी देहात, एसओजी और भोजपुर थाना पुलिस ने दबोचा है। भोजपुर में काशीराम आवास योजना के एक खाली फ्लैट में फैक्ट्री लगाई गई थी। मौके पर 20 से ज्यादा पिस्टल और तमंचे मिले हैं। दिल्ली एनसीआर में 300 से ज्यादा पिस्टल और तमंचे सप्लाई करने की बात कबूली है। बदमाशों ने बताया कि तमंचे 5000 और पिस्टल ₹45000 में बेचने बेचते थे।

एसपी देहात डॉक्टर ई-रजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर, रेहान, सूरज और आर्यन त्यागी है। हथियारों की सप्लाई चैन में कुछ बिचौलियों के बारे में भी जानकारी मिली है। उनके बारे में भी पता किया जा रहा है। एसपी देहात ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गैंग भोजपुर में करीब 25 दिनों से फैक्ट्री चला रहा था ।आरोपी हर जगह इसी तरह से सुनसान इलाके तलाशते हैं। गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल की जांच में सोशल मीडिया के जरिए हथियारों के सप्लाई का पता चला है ।कई लोगों को पिस्टल और तमंचे की फोटो/वीडियो भेजे गए हैं। डील होने के बाद हथियार सप्लाई करने बाइक और कार से जाते थे ।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हरियाणा पंचायत चुनाव, दिल्ली नगर निगम चुनाव और यूपी में होने वाले निकाय चुनाव के लिए उन्हें काफी आर्डर मिले थे। पहले मेरठ में हथियार बनाते थे, लेकिन वहां से सप्लाई करने में दिक्कत हो रही थी इसलिए भोजपुर में फैक्ट्री लगा ली।