मेरठ: शास्त्री नगर पुराना के ब्लॉक श्री शिव मन्दिर में आज श्री राधा नाम परिवार की और से आयोजित श्री मद भागवद कथा में वृंदावन से पधारे कथा वाचक श्री विशाल प्रभु जी ने कथा का श्रवण करते हुए बताया अहंकार से सब कुछ नष्ट होता है, हमे अहंकार नहीं करना चाहिए, गुरु की बात करते हुए उन्होंने बताया संत की बुद्धि से कार्य करेंगे तो आपका मंगल होगा और आपका कार्य मंगल कार्य होगा।
जहां हम रहते हैं वो सृष्टि है , हम जिस पर चलते हैं धरती मां, हम जहां से कुछ लेते हैं वो प्रकृति इस इन सब का सम्मान करो अर्थात् स्त्री का सम्मान करो। किसी भी स्थिति में गौ सेवा, संत सेवा और हरी सेवा करेंगे तो निश्चित कल्याण होगा। आज कथा में वामन भगवान का पूजन हुआ।
कथा में अश्वनीशर्मा, देवेंद्र सचदेवा, गौरव सिंघल, सुधीर, राजीव, सुमीत, राजेश, दीपक, सुनील ,पवन ढींगरा, मयंक अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।