नवनिर्वाचित मेयर सुनीता दयाल ने लिया चार्ज ; पत्रकारों के लिए दिल्ली की तर्ज पर प्रेस क्लब बनवाने की बात कही
गाज़ियाबाद: नवनिर्वाचित मेयर सुनीता दयाल ने सोमवार को करीब सवा 12 बजे नगर निगम का विधिवत चार्ज संभाल लिया। नगर निगम परिसर पहुंचते ही नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने उनका बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद वह तीसरी मंजिल स्थित अपने ऑफिस पहुंचीं। इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी पार्षदों ने मेयर सुनीता दयाल का बड़ी माला के साथ स्वागत किया। बाद में मेयर मीडिया से भी मुखातिब हुईं।
मेयर ने कहा कि मैंने चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान पूरा करना उनका लक्ष्य है। जो कहा उसे हर हाल में पूरा करना मेरी आदत है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में क्या हुआ, इस विवाद में उन्हें नहीं पड़ना है। वह बस अपना काम करेंगी। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद के पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब बनवाएंगी। इसके लिए जल्द ही जमीन तलाशी जाएगी। प्रेस क्लब में कैंटीन समेत अन्य सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।
मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि जल्द ही बरसात का मौसम शुरू होगा। ऐसे में निगम अफसरों से कहा है कि वे 20 दिनों के अंदर नालों की सफाई का कार्य पूरा कराएं। नगर निगम ने शहर के 72 बड़े नालों की सफाई के लिए टेंडर निकाले थे। अब तक केवल एक ही कंपनी ने टेंडर भरा है। ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से टेंडर नहीं बिक रहे हैं। ऐसे में नाले कैसे साफ होंगे। इस पर मेयर का कहना था कि ऐसी स्थिति है तो निगम अपने साधनों से नाले साफ कराएगा।
लगातार सवाल पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि मुझे अभी नगर निगम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं इस मामले में अभी जीरो हूं। कुछ दिन बाद मुझे निगम की बेसिक जानकारी होगी। तब बेहतर तरीके से बता सकूंगी। फिलहाल तो मुझे शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों और जरूरी कामों पर फोकस करना है।