Ghaziabad
नवीन अस्पताल ने विश्व चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को सम्मानित किया, अनुभवों को साझा किया

गाजियाबाद : वर्ल्ड डॉक्टर डे के अवसर पर कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित कार्यक्रम को नवीन अस्पताल के चेयरमैन डॉ नवीन चौधरी मैनेजिंग डायरेक्टर धनंजय सिंह, डॉ मधु सिंह, डॉ रूपीका सिंह ने दीप जलाकर प्रारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने अपने जीवन और चिकित्सा संबंधित अनेकों बातें मंच पर सांझा की वही चिकित्सकों ने सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए मरीजों और समाज की सेवा करने का प्रण लिया।




इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ अनिल तोमर ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के सीईओ राजेंद्र कुकरेटी डॉक्टर तरबेज रहमान, डॉ अरविंद डोगरा, डॉ विभोर लोरवाल, डॉ रीना गुप्ता ने भी अपने अनुभव कार्यक्रम में साझा किये। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों को अस्पताल की तरफ से सम्मानित किया गया।