पुलिस ने सुलझा ली नंद ग्राम में हत्या की गुत्थी, तीन गिरफ्तारियों के बाद सामने आया सच
गाज़ियाबाद: रोजगार के लिए जो साथ लेकर आया था, उसकी हत्या के मामले में नंद ग्राम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर 20 नवंबर को भट्टा नंबर 5 में एक हत्या की थी। नंदग्राम थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बाबूराम की हत्या के मामले में और राजेंद्र, सतीश और सोनू को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हत्या में प्रयोग किए ईद के टुकड़े भी बरामद किए हैं।
बाबूराम के साथ तीनों आरोपी उसके बहनोई के घर का करीब 2 महीने से निर्माण कर रहे थे। राजेंद्र ने पूछताछ में बताया कि बाबूराम उसे और सतीश को काम के लिए लेकर आया था। सोनू भी वही काम कर रहा था। बाबूराम तीनों के साथ छोटी-छोटी बातों में अभद्रता करता था ।विरोध करने पर काम से निकाल देने की धमकी देता था।
उसने बताया कि 20 नवंबर को पहले हुए विवाद में उसने शराब के नशे में उसकी छाती में लात मारी और उसकी पत्नी और बेटी के बारे में अपशब्द कहे, इससे राजेंद्र नाराज हुआ और उन्होंने हत्या की प्लानिंग की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या की प्लानिंग की और जब बाबूराम सो गया तो उसके पास गये जहां सतीश ने पैर और मोनू ने उसके हाथ पकड़े और राजेंद्र ने रजाई को उसके चेहरे पर ठक कर ईट से तब तक वार किये जब तक उसकी मौत हो गई। इसके बाद वे बाबूराम को चारपाई पर छोड़कर फरार हो गए।