नैक की टीम ने एमएमएच कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन किया

गाज़ियाबाद: नैक की टीम ने मंगलवार को भी एमएमएच कॉलेज का निरीक्षण किया और कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन किया। टीम ने कॉलेज के सभी विभागों में जाकर उनकी उपलब्धियों, नवाचार, डॉक्यूमेंटेशन आदि की जांच की व कॉलेज के प्रधानाचार्य व विभागाध्यक्षों से बात की।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में कॉलेज में अनेक विकास कार्य हुए। कॉलेज ने 32 उच्च संस्थाओँ व समूहों के साथ एमओयू साइन किया। जिमनेजियम में योग हॉल का निर्माण हुआ तथा बैडमिंटन कोर्ट पर टेराफ्लेक्स फ्लोरिंग की गई। वर्मी कंपोस्ट प्लांट का निर्माण किया गया।महाविद्यालय के बॉटनी विभाग एवं बीबीए-बीसीए की छत पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं। कॉलेज में 12 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए गए हैं जो स्मार्ट बोर्ड और प्रोजेक्टर से सुसज्जित हैं। विधि विभाग के लि मूट कोर्ट का निर्माण किया गया है।

इन सबके चलते इस बार कॉलेज को नैक से पहले से बेहतर रैंक मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2016 में नैक ने कॉलेज को बी रैंक दी थी।
