रामपुर निवासी मनजोत सिंह की कोटा में हत्या की जांच के लिए सिक्ख यूथ द्वारा डीएम को ज्ञापन

ग़ाज़ियाबाद: सिख यूथ ग़ाज़ियाबाद ने कोटा (राजस्थान) में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी प्रतिभाशाली छात्र मनजोत सिंह की हत्या की जाँच सीबीआई से करवाने की माँग पत्र देश के गृह मंत्री के नाम , ग़ाज़ियाबाद एडीएम विवेक श्रीवास्तव को दिया ,जिसमे जल्द से जल्द हत्या की सीबीआई द्वारा जाँच शुरू हो और दोषियों को पकड़ कर सख़्त से सख़्त सजा दिलवाई जाये।
मनजोत व उसके परिवार वालों को न्याय मिल सके। सिक्ख यूथ का ज्ञापन मनजोत सिंह के मामा सिमरन दीप सिंह द्वारा डीएम को दिया गया। मनजोत के परिवार के साथ सारा सिख समुदाय खड़ा है।

इस अवसर पर सिमरन दीप सिंह , सरदार एस पी सिंह, गगनदीप सिंह, कवलजीत सिंह सिक्का, रमनदीप सिंह वालिया, रूपिन्दर सिंह, प्रीतपाल सिंह, हरमीत सिंह, मुखमिन्दर सिंह, मन्नी रियाड, कुलदीप सिंह, जसपाल सिंह, करमजीत सिंह, दलजीत सिंह टिम्मी, अरविन्दर सिंह, जसमीत सिंह व तजिन्दर सिंह लवली आदि उपस्थित थे ।