Meerut
आयुक्त सभागार में हुई विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की बैठक
मेरठ: आज आयुक्त सभागार में सभापति वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की बैठक आहूत की गयी। सभापति द्वारा पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नियोजन, विद्युत, पर्यटन, सिंचाई, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा आदि विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय प्रगति एवं जनप्रतिनिधियो से वर्ष 2021 से अब तक प्राप्त प्रस्ताव एवं उन पर की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।