पुलिस लाइन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरूण की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

गाजियाबाद: परमजीत हॉल, पुलिस लाईन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार असीम अरूण की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में राज्य मंत्री ने गाजियाबाद के कमिश्नरेट बनने के बाद गाजियाबाद में पुलिस की गतिविधियों और प्रोग्रेस रिपोर्ट सहित अपराध की स्थिति से पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा से अवगत हुए।
राज्यमंत्री ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार होने वाले लोगों को जेल भेजने के संदर्भ में पुलिस विभाग को आदेश दिये कि इस धारा के अन्तर्गत व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जा सकता जब तक की कोई संगीन मामला ना हो। पुलिस विभाग द्वारा कोशिश की जाये कि सभी चौराहों, तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें साथ ही लगे सीसीटीवी के जरिये ही वाहनों के चालान किये जाये। मंत्री ने कहा कि कुछ शिकायतों में पाया गया है कि पुलिसकर्मी वसूली जैसे कार्य कर रही है जो कि शर्मनाक है यदि ऐसा पाया जाता है तो उस पर रोक लगायी जाये। पुलिसकर्मियों को आदेश दिये जाये कि उनके पास पीड़ितों द्वारा दी जाने वाली तहरीरों को रिसीव किया जाये।

राज्य मंत्री ने तदोपरांत पुलिस विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी। जिसे देख राज्य मंत्री संतुष्ट एवं खुश दिखाई दिये और पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा की प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन के बाद राज्य मंत्री ने बैडमिंटन हॉल, पुलिस लाइन में चन्द्रयान—3 का प्रसारण देखा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य मंत्री असीम अरूण ने गंगाजल गेस्ट हाउस में जनसमस्याओं को सुना
राज्य मंत्री असीम अरूण ने गेस्ट हाउस पर आनंद ट्रेनिंग सेंटर की नन व मूक बधिर बच्चों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मुलाकात के दौरान स्थानीय लोगों सहित मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी सहित अन्य क्षेत्रों के अन्य गणमान्य लोग मिले।


इस अवसर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
