मकून्स प्री स्कूल ने पहला वार्षिक उत्सव बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया
गाजियाबाद: मकून्स प्री स्कूल, कृष्णा एनक्लेव, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद ने पहला वार्षिक उत्सव बड़े जोश और उत्साह के साथ आरकेजी जीआईटी कॉलेज में मनाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आरकेजी के समूह निदेशक डॉ. सत्येंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी, मकून्स के सीईओ विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप मिश्रा ने किया। निर्देशक करुणा चौधरी और विकास आर्य ने सभी का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलित करके गणेश स्तुति व दूसरी दुर्गा स्तुति के साथ आयोजन की शुरुआत की। तत्पश्चात नन्हे-मुन्नों प्यारे बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
बच्चों की प्रसूति को उपस्तिथ अभिभावकों और अतिथियों ने सराहना करते हुए, तालियों बजाकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मकून के निदेशक ने बताया कि आज देश और विदेश में मकूंस के 100 से अधिक स्कूल हैं और सभी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कर सहयोग कर रहे है।