
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने उमेश पाल हत्याकांड में आज एक बड़ी सफलता हासिल करी है। हत्याकांड के 48 दिन बाद ,माफिया अतीक अहमद के बेटे और हत्याकांड में आरोपी असद अहमद को एसटीएफ ने झाँसी में हुए एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में असद के साथ एक और शूटर गुलाम अहमद भी मारा गया। गौरतलब है की उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद और गुलाम अहमद दोनों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित था। उमेश पाल की हत्या के बाद हत्याकांड में शामिल पांचो शूटर फरार थे, जिनमे से असद और गुलाम अहमद को प्रयागराज एसटीएफ ने आज झाँसी में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया वहीँ हत्याकांड में शामिल एक और शूटर उस्मान उर्फ विजय को पुलिस ने 6 मार्च को हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एसटीएफ के अधिकारियों एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आज बृहस्पतिवार दोपहर को झांसी में असद और गुलाम के होने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। दोनों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों ढेर हो गए। उनके पास से विदेशी पिस्टल मिली है। असद अहमद पर जहाँ एक मुकदमा दर्ज था और पांच लाख का इनाम था। वहीँ गुलाम पर छह मुकदमे थे और पांच लाख का इनाम था।

पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में असद अहमद के मारे जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसटीएफ की टीम को बधाई देते हुए कहा की हत्यारों को सजा मिलना तय था। उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ अपराधी जैसा व्यहवार होना चाहिए। वहीँ उमेश पाल की पत्नी जया ने कहा कि इंसाफ की शुरुआत हो गई है। जो हुआ अच्छा हुआ। उन्होंने कहा कि आज दिल को सुकून मिला है। अतीक का भी हो एनकाउंटर तब होगा असली न्याय मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एसटीएफ को बधाई दी है।

