मदरसे के पहले से शादीशुदा मुफ़्ती ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा किया निकाह
- BAMS की छात्रा लव सेक्स धोके की शिकार
- मदरसे के मुफ़्ती ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा किया निकाह
- पहले से शादीशुदा मुफ़्ती ने धोके से किया दूसरा निकाह
- पहले से दो बच्चो का पिता है मुफ़्ती अबुजर हक्कानी
- पहली पत्नी के साथ मिल दूसरी पत्नी को घर से निकाला
- 8 माह की गर्भवती की पिटाई कर मुफ़्ती फरार
- 8 माह की गर्भवती कार्यवाही के लिए अधिकारियों से लगा रही गुहार
मेरठ: मेरठ में एक मदरसे के शादीशुदा मुफ्ती पर BAMS की छात्रा ने रेप करने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि मुफ्ती ने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर उससे निकाह किया। और फिर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि मदरसे के मुफ्ती ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से निकाह कर लिया।
दरअसल, मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का है। आरोपी एक मदरसे का तथाकथित मुफ्ती बताया जाता है, जिसका नाम अबुजर हक्कानी है। छात्रा ने बताया,”मुफ्ती अबूजर हक्कानी के अब्बू का मदरसा है। उस मदरसे में मेरी बहन को दीनी तालीम देती थी। एक दिन मैं मदरसे में अपनी बहन से मिलने गई। उस वक्त मदरसे में अबूजर हक्कानी भी मौजूद था। उसने मुझे देखा और बात करने लगा। बातों में उसने कहा कि मैं भी दीन को आगे बढ़ाने का काम करुं। अपनी पीढ़ियों को दीन की तालीम देने के लिए मुझे आगे आना चाहिए। उसकी बातों ने मुझे प्रभावित किया। शायद मैं भी उसको पसंद आ गई।
आरोपी अबुजर से निकाह हो जाने के बाद नर्सिंग की छात्रा को पता लगा कि उसका शौहर पहले से ही शादीशुदा है। उसकी एक पत्नी है जिसके दो बच्चे बी हैं, लेकिन निकाह हो जाने के कारण अपने हालातों से समझौता करके वो उसी के साथ रहने लगी। लेकिन पीड़िता की पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई, मुफ्ती अब 8 महीने की गर्भवती पीड़िता को छोड़कर फरार हो गया है। लिहाजा पीड़ित युवती इंसाफ की गुहार लेकर SSP ऑफिस में मुफ्ती के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।