खुर्रमपुर के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी; दही हांडी फोड़कर मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

गाज़ियाबाद: मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इसी प्रकार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी कार्यक्रम में पूरे हर्षोल्लास के साथ छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा और कृष्ण की पोशाक पहनकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बच्चों को स्मार्ट टीवी पर श्रीकृष्ण की लीलाओं संबंधी फिल्म भी दिखाई गई।इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा मीनार बनाकर 20 फुट ऊंचाई पर बांधी गई दही हांडी को फोड़ा गया।यह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था।

कक्षा तीन के छात्र कार्तिक त्यागी द्वारा श्रीकृष्ण जी की पोशाक पहनकर 20 फीट ऊंची दही हांडी को बच्चों द्वारा बनाई गई मीनार पर चढ़कर फोड़ा गया।इस अवसर पर विद्यालय की सजावट भी देखने योग्य थी।बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा एक श्रीकृष्ण सेल्फी बूथ भी बनाया गया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन का सभी बच्चों को वर्ष भर इंतजार रहता है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी,ग्राम प्रधान विनोद कुमार,नवीन त्यागी,रुचिका जैन,अर्चना यादव,रेणुका, गीता,अंजू वर्मा,सुमित कुमार,अमन त्यागी आदि उपस्थित रहे।