मेरठ: थाना किठौर क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने सीतापुर से हरिद्वार जा रही बस को रोककर जमकर लूटपाटा। इस दौरान बदमाश चार मोबाइल व बीस हजार की नगदी लूटकर बस में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली इस बाबत पीड़ित ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा किठौर निवासी जीशान ने बताया कि वह बस चालक है।वह सोमवार की देर शाम सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा था।रात करीब एक बजे थाना किठौर क्षेत्र में राधना गांव के निकट इको सवार बदमाशों ने बस को रोक लिया और मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की इस दौरान बदमाश 4 मोबाइल में 20000 की नकदी लूट ली। इतना ही नहीं बदमाश बस में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की तलाश की।
वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने 4 बदमाशों के नाम दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया 8 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके पास से लूटी हुई सामग्री भी बरामद की है साथ ही आगे कार्रवाई की जा रही है देर रात की घटना है पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की है।