खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी करने वाला गैंग फिर एक्टिव हो गया है
गाज़ियाबाद: खुद को पुलिस वाला बताकर ठगी करने वाला गैंग फिर एक्टिव हो गया है। होली चाइल्ड चौराहे पर फल लेने जा रही कारोबारी की पत्नी को रास्ते में रोककर दो बदमाश करीब ढाई लाख रुपए का कंगन लेकर फरार हो गए। महिला के पति और अनाज कारोबारी महेंद्र गर्ग ने थाना सिहानीगेट में शिकायत दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
अशोक नगर निवासी कारोबारी महेंद्र ने बताया कि 18 नवंबर को उनकी पत्नी कमलेश गर्ग अपनी एक महिला मित्र के साथ फल लेने के लिए जा रही थी, इस दौरान 2 लोगों ने रास्ते में रोका और बताया कि आगे एक महिला की लूट के बाद हत्या हो गई है। उन्होंने कमलेश को जूलरी पहनकर बाहर नहीं निकलने को कहा साथ ही उनकी जूलरी के बारे में जानकारी ली।
जब कमलेश ने गोल्ड कंगन के बारे में बताया तो बदमाशों ने उसे पर्स में रखने को कहा ।एक बदमाश ने उनके कंगन लेकर उसे पेपर में रखकर दिया जिसके बाद वह घर आ गई। उन्होंने चेक किया तो उनके कंगन बदल दिए थे इस मामले में सीओ सेकंड आलोक दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है।