जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति, गाजियाबाद की बैठक
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति, गाजियाबाद की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जल जीवन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन देकर जलापूर्ति की जानी प्रस्तावित है। जनपद गाजियाबाद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 154 ग्रामों में नई पाइप पेयजल योजना निर्मित की जानी है जिसमें से कुल 113 ग्रामों की 103 नग डी0पी0आर0 पूर्व में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित की गई थी।
बैठक में चयनित फर्म मैसर्स एल0सी0इन्फा0 टी0सी0एल0 जे0वी0, अहमदाबाद द्वारा चयनित कुल 27 नग डी0पी0आर0 उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) गाजियाबाद द्वारा जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्रस्तुत डी0पी0आर0 के अन्तर्गत विकास खण्ड रजापुर के 07, विकास खण्ड मुरादनगर के 11, विकासखंड भोजपुर के 04 एवं विकास खण्ड लोनी 05 कुल 27 ग्रामों में पाइप लाइन द्वारा घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। योजनाओं के अन्तर्गत कुल 27 नग ओवर हैण्ड टैंक, 27 नग ट्यूबवेल, 67.21 कि0मी0 पाइप लाइन बिछाई जानी प्रस्तावित है। प्रस्तुत 27 योजनाओं की कुल लागत रू0 54.65 करोड़ है। प्रस्तुत 27 डी0पी0आर0 में से 06 नग डी0पी0आर0 SWSM द्वारा निर्धारित समस्त मानकों के अनुरूप पाई गई है।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष द्वारा उक्त 06 नग डी0पी0आर0 को शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये तथा अवशेष 21 नग डी0पी0आर0 की जॉच हेतु लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई एवं जल निगम के अभियंताओं की जाँच समिति बनाकर जांच कराने के निर्देश दिये गये। मानक के अनुसार पाई गई 06 नग डी0पी0आर0 में मुरादनगर की 03 नग, भोजपुर की 01 नग, लोनी की 01 नग एवं रजापुर की 01 नग डी0पी0आर0 सम्मिलित हैं। 06 नग डी0पी0आर0 के अन्तर्गत 06 नग नलकूप, 06 नग ओवर हेड टैंक 28.06 कि0मी0 पाइप लाइन का कार्य प्रस्तावित है जिसकी लागत 15.25 करोड़ है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित जल निगम के अधिकारी गण उपस्थित रहे।