दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरा लगाने हेतु बनी सहमति
गाजियाबाद: कमिश्नरेट गाजियाबाद एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टेक्निकल टीम द्वारा कैमरा लगवाने को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसके फलस्वरूप दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे व राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टेक्निकल टीम द्वारा यातायात पुलिस के साथ एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया, जिसमें निम्न स्थानों पर कैमरे स्थापित किए जाने पर सहमति बनी।
ज़ोन – 1
भोजपुर ज़ोन एक के अंतर्गत डासना से भोजपुर के मध्य कुल 13 स्थानों को चिन्हित, जिन पर 36 वीडियो एक्सीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा और दो ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा तथा रसूलपुर प्लाजा पर दो पेंट जूम कैमरा स्थापित किए जाएंगे।
जोन- 2
डासना से यूपी गेट के मध्य कुल 29 स्थानों को चिन्हित किया गया, जिन पर 54 वीडियो एक्सीडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरा और 108 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा तथा रसूलपुर प्लाजा पर 14 पेंट जूम कैमरा लगाए जाएंगे।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग – 9 के तहत प्रवेश व निकास द्वार एवं अंडरपास के ऊपर भी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरा के स्थापित किए जाने के उपरांत गाजियाबाद के नागरिक पुलिस एवं यातायात पुलिस के लिए काफी लाभकारी होंगे जैसे –
- चोरी के वाहनों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा
- स्नेचिंग कर भागने वाले व्यक्तियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा
- ऐसे वाहन चालक जो लेन ड्राइविंग का पालन नहीं करते अर्थात लेन में नहीं चलते हैं उनके विरुद्ध चालान करने की कार्रवाई की जा सकेगी
- गलत दिशा रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई की जा सकेगी बिना हेलमेट तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों के लिए ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई की जा सकेगी